
आपका अवचेतन मन ...
मैंने दुनिया में सभी तरह के लोगो के जीवन में चमत्कार होते देखे है। चमत्कार आप के साथ भी हो सकते है। बस अपने अवचेतन मन की जादुई शक्ति का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये । आपके मस्तिस्क में दो मन होते है । एक चेतन मन और दूसरा अवचेतन मन । चेतन मन से हम केवल २०% ही कम लेते है जबकि ८०% हम इस्तेमाल नही करते । उस ८०% से जो भी इन्सान ३०% भी इस्तेमालहै वो दुनिया में बहुत दौलत और शोहरत का मालिक बन जाता है। आप अपने जीवन में जो भी इन्सान देखा है जो आपसे उचे औदे /पद पर है तो आप समझ लीजिये की वो आपसे ज्यादा अपने अवचेतन मन का इस्तेमाल करता है । इन्सान अपने अवचेतन मन में जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है । आप अपने अवचेतन मन से अपनी तकदीर कैसे बनाये ।
मै अपने ब्लॉग में आपके अवचेतन मन के बारे में हमेशा लिखता रहूँगा । आप अपने जींदगी को पहचानने की कोशिश करते रहिये । ये एक ऐसा समुद्र है की आप रोज कुछ न कुछ नया अपने बारे में जान पायेगे । और जो इंसान अपने आप को जानने की कोशिश करता है वो ही जीवन में कुछ अलग कर बैठता है। और वो अलग से पहचाना जाने लगता है ।
pranabroy70@gmail.com (M.E.)
Astrologer Numerologist
Healing of your subconcious mind
9702322370 (SMS)
No comments:
Post a Comment