Monday

अंक विज्ञानं


1से 9तक के अंको का मानव के जीवन से गहरा सम्बन्ध है। ये अंक मानव के चरित्र और भाग्य का निर्धारण करते है । हर अंको का अपना चरित्र है और इनका सम्बन्ध सीधे हमारे जीवन से है ।

सप्ताह के दिनों के अंक - रविवार -१ और ४ , सोमवार -२ और ७ , मंगलवार -९ , बुधवार -५ , गुरुवार -३ , शुक्रवार -६ , शनिवार -८

इसीतरह ग्रहों के अंक - सूर्य -१ , चंद्रमा - २, वृहस्पति - ३ , उरेनस / राहू -४ , बुध -५, शुक्र -६ ,

नेपच्यून /केतु -७ ,शनि -८ , मंगल -९

सूर्य और उरेनस एक दूसरे से सम्बन्ध है इसलिए १ और ४ एक दूसरे से सहानुभूति रखते है ।

इसीतरह चन्द्रमा नेपच्यून से सम्बन्ध बनता है इसी कारण २ और ७ में सम्बन्ध है ।

अंको के चरित्र - सूर्य - सच्चाई , चंद्रमा - कला , गुरु - दैनिक रोजगार , उरेनस -मस्तिस्क ,बुध -वाणी ,शुक्र -कलात्मक और सौंदर्य , नेपच्यून - मेहनत ,शनि - कर्म , मंगल - ज़मीन जायदाद ।

इसके अलावा भी ग्रहों के कई चरित्र है । जो की मै आपको बताता रहूँगा ।


No comments:

Post a Comment