Wednesday

आपके अवचेतन मन में कल्पना शक्ति का ज्यादा महत्व है


आपका अवचेतन मन आपके कल्पना शक्ति को ज्यादा ग्रहण करता है न की आपके इच्छा शक्ति को , अर्थात किसी चीज को पाने की इच्छा से ज्यादा जरुरी है की आप अपने अवचेतन मन में उस चीज की एक छवि बना ले जिसको आप पाना चाहते है , और आपका अवचेतन मन तुंरत उस छवि को साकार करने की कोशिश शुरू कर देगा ।
इच्छा आपके अवचेतन मन में दबाव डालता है। जो की उस चीज के विरुद्ध काम कर सकता है।
जैसे अगर आप किसी जगह पर खडे है या चल रहे है तो आपको कोई दिक्कत नही होती लेकिन अगर आपको तीस फिट की उचाई में चलना पड़े तो आपको डर लगेगा .आपकी इच्छा है चलने की लेकिन आपकी कल्पना में अगर आप सोचते है की गिर जायेंगे तो आपके साथ वो ही होगा जिसकी कल्पना आपने की है । इच्छा आपमें मानसिक दबाव डाल सकता है लेकिन कल्पना नही । और कल्पना ही आपको आपके मंजिल तक लेकर जाएगा , अगर आप् उस कल्पना को या अपने आप् को पुरी तरह से believe कर लेते है।
अपने अवचेतन मन से कैसे सम्बन्ध बनाये । ये अगले ब्लॉग में देखे ।

Pranab (M.E.)
Astro-Numerologist ,Healing Mind body soul
A new scientific way of Astrology
Pranabroy70@gmail.comContact : Pranab 9702322370


1 comment: