Monday

दौलत कैसे आए ( Repeat)


दौलत कैसे आए

दौलत आप अपने अवचेतन मन के द्वारा अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है । एक शांत जगह पर आखे बंद करके बैठ / सो जाए । यहाँ दिखाए गए चित्र को अच्छी तरह ध्यान से देख ले । अब अपने शरीर को पुरी तरह शिथिल कर लें। इसकी शुरुवात पैर से करे । ऐसा महसूस करे की कोई प्रकाश का गोला आपके पैर से आपके सर की तरफ़ प्रवाहित हो रहा है और आपको शिथिल कर रहा है। करीब सात मिनट तक ये करे और अपने आप को दूसरे चिन्ताओ से पुरी तरह से मुक्त कर लें। अब अपने मस्तिस्क में दिए गए चित्र को देखे और शब्दों में कहते रहे 'दौलत ' 'दौलत ' 'दौलत ' .ऐसा महसूस करे की ये दौलत आपके पास आने लगा है। और रोज़ आ रहा है । आप उसको छु रहे है और आपको आनंद हो रहा है।
ऐसा रोज़ सोने के पहले और जागते समय करें । इस समय आपका अवचेतन मन कुछ हद तक जागता है । इसमे विश्वास रखे और अगले १५ दिनों तक बिल्कुल भी इस वाक्य का इस्तेमाल न करे की 'मेरे पास पैसे नही है ' । आपको आपका जबाब अगले पन्द्रह दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा । अपने ऊपर पुरी तरह विश्वास रखें । अवचेतन मन के सिद्धांत को समझने की कोशिश
करे ।
pranab

No comments:

Post a Comment