
सबसे पहले ये दावा करने का साहस जुटाए की आपको अमीर बनने का हक है।
अगर आपके मन या शरीर में कोई resistance नही है तो आपका अवचेतन मन आपके दावे को हकीकत में बदल देगा ।
कई लोग तंगी में जीते है इसका प्रमुख कारण है की वो किसी न किसी रूप में धन की निंदा करते है या थे । आप जिसकी निदा करते है वो पंख लगाकर दूर उड़ जाता है ।
गरीबी में कोई गुण नही है , ये मानसिक रोग है । आपको इस मानसिक बीमारी का इलाज तुंरत करवाना चाहिए
बार बार ये दोहराए " मै धन पसंद करता हूँ मै इसका प्रयोग न्यायपूर्वक तरीके से करता हूँ। मै इसे खुशी के साथ मुक्त करता हूँ और ये १०० गुना होकर मेरे पास लौट आता है । "
जिस तरह नदी के बहाव को रोकने की कोशिश करेंगे तो बवंडर बन जाएगा इसी तरह धन के बहाव से डरेंगे तो धन नही आएगा ।
आप बाज़ार जाकर ख़ुद सब्जी खरीदिये । घर के छोटे जरुरत के चीजो को ख़ुद खुशी के साथ खरीदिये और उसमे आनंदित महशुस करे ।
जरुरत मंदों को खाना खिलाये ।
कोई भी चीजो का दान करे ।
किसी को उसका मूल्य देना कभी नही भूले नही तो आपको किसी न किसी रूप में उसका १०० गुना देने के लिए तैयार रहे ।
बिना कुछ दिए कुछ पाने की आशा बिल्कुल बिल्कुल छोड़ दे । क्योकि ये ब्रम्हांड के नीयमो के विरुद्ध है और हम इन नीयमो से लड़कर कभी भी जीत नही सकते ।
ये ही आपके अवचेतन मन के कुछ rasistance है ।
अपने अवचेतन मन के नीयम जानने के बाद आपको हमेशा धन मिलता रहेगा चाहे वो किसी भी रूप में हो
प्रणब रजत
A new way of Astro -numero & vibrations
09702322370
No comments:
Post a Comment