
हर देश में कई धर्मस्थल है जहाँ रोगियो का उपचार होता है । चाहे वो मशहुर हो या न हो ,इन धर्मस्थलों पर जो भी उपचार होता है ,वो अवचेतन मन की शक्तियो से ही होता है। लोग भगवान् पर पैसे ,फल चावल और सेव चढाते है ।अगरबत्ती जलाये जाते हैं और मनौतिया मांगी जाती है । एक ऐसे ही स्थान में मैंने देखा की एक युवा लड़की भगवान् को धन्यवाद दे रही थी । उसकी आवाज़ चली गई थी और उस धर्मस्थल पर आने के बाद उसकी आवाज़ लौट आई । उसके मन में ये विश्वास था की उसे भगवान् उसकी आवाज़ लौटा देंगे। बशर्ते वो एक अनुष्ठान करे । उपवास करे और चढ़ावा चढ़ाये । उसकी उम्मीद और विश्वास प्रबल थे। परिणाम ये हुआ की उसका मस्तिस्क आस्था के बिन्दु तक पहुच गया । उसके अवचेतन मन ने उसके विश्वास पर प्रतिक्रिया करते हुए उसकी आवाज़ ठीक कर दी ।
कल्पना और विश्वास की शक्ति इतनी प्रबल है की इसे नज़रंदाज़ नही किया जा सकता है ।
अपने अवचेतन मन तक अपनी बात पहुचने के लिए इसके सिद्धांतो को जानिए। देखिये आपकी जिन्दगी में सब कुछ अच्छा होता चला जाएगा ।
आज ही बीज को बो दीजिए अन्यथा कही देर न हो जाए।
No comments:
Post a Comment