
आपके चंद्र राशि और उनके ग्रहों के अनुसार रत्न ।
मेष - मंगल - मूंगा
वॄष-शुक्र - हीरा , जिर्कों
मिथुन - बुध - पन्ना
कर्क - चंद्रमा -मोती
सिंह -सूर्य -माणिक
कन्या -बुध - पन्ना
तुला- शुक्र -हीरा जिर्कोंन
वृश्चिक -मंगल-मूंगा
धनु-गुरु-पुखराज
मकर - शनि - नीलम
कुम्भ -शनि - नीलम
मीन- गुरु- पुखराज
ये आपके राशि के अनुसार रत्नों कोदिया गया है , पर ये ज़रूरी नही की आपको राशिःके रत्नों से ही फायदा होगा .क्योकि आपके कुंडली में ऐसे भी ग्रह हो सकते है जिनके Negative प्रभाव से आपके अच्छे ग्रह भी फल नही दे पा रहे है। तो हमें ऐसे ग्रहों का उपचार करना चाहिए जो आपके कुंडली में कमजोर है या अच्छे ग्रह जो अन्य ग्रहों की दृष्टि से कमज़ोर हो गए है।
pranab
A New way of Astro-Numerology & Cosmic vibrations
No comments:
Post a Comment