
आप चाहते क्या है ??
हम सब उर्जा से बने है । सबसे पहले ब्रम्हांड फ़िर आकाशगंगा फ़िर ग्रह फ़िर मनुष्य का शरीर । हमारे शरीर में कोशिकाये फ़िर अणु फ़िर परमाणु और फ़िर उर्जा । हर चीज उर्जा से बनी है । जरा सोचिये एक बिजली के तार से हम टीवी के चित्र देख सकते है ,लाइट जला सकते है ,ये भी तो विद्युतीय उर्जा हुई। Quantum भौतिकी से इस का प्रमाण मिलता है। और ये उर्जा किसी न किसी frequency में कम्पन करता है ।जब हम किसी चीज के बारे में ध्यान लगाते है और उसके बारे में लगातार सोचते है तो हमारा मस्तिस्क किसी न किसी frequency पर होता है ,और ठीक उसी तरह की frequency को ब्रम्हांड में खोजता है । जैसे की आपका मोबाइल फ़ोन किसी दुसरे के मोबाईल फ़ोन पर नम्बर मिलाने से जुड़ता है । ये नम्बर ही फ़ोन की frequency है ।इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि आप अच्छा सोच रहे या बुरा । आप अपने आने वाले बिल के बारे में सोच रहे है या आने वाले पैसो के बारे में । आप प्यार के बारे में सोच रहे है या फ़िर आपके पुराने झगडो के बारे में।आप जिस चीज के बारे में ज्यादा सोचेंगे ,आप उसी कि frequency पर होंगे और अपने जिन्दगी में लायेंगे ।आपके कुंडली में ग्रह जो कि कमजोर है ,इस frequency को तोड़ने कि कोशिश करते है ,और हम में से ज्यादातर लोग उसी के बारे में सोचते है जो कि हम नही चाहते ।जैसे प्यार कि कमी , पैसो कि कमी , संबंधो में दरार आदि आदि आदि ।आज के बाद आप किस तरह कि frequency में रहना पसंद करेंगे । मुझे जरुर लिखिए ।
हम सब उर्जा से बने है । सबसे पहले ब्रम्हांड फ़िर आकाशगंगा फ़िर ग्रह फ़िर मनुष्य का शरीर । हमारे शरीर में कोशिकाये फ़िर अणु फ़िर परमाणु और फ़िर उर्जा । हर चीज उर्जा से बनी है । जरा सोचिये एक बिजली के तार से हम टीवी के चित्र देख सकते है ,लाइट जला सकते है ,ये भी तो विद्युतीय उर्जा हुई। Quantum भौतिकी से इस का प्रमाण मिलता है। और ये उर्जा किसी न किसी frequency में कम्पन करता है ।जब हम किसी चीज के बारे में ध्यान लगाते है और उसके बारे में लगातार सोचते है तो हमारा मस्तिस्क किसी न किसी frequency पर होता है ,और ठीक उसी तरह की frequency को ब्रम्हांड में खोजता है । जैसे की आपका मोबाइल फ़ोन किसी दुसरे के मोबाईल फ़ोन पर नम्बर मिलाने से जुड़ता है । ये नम्बर ही फ़ोन की frequency है ।इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि आप अच्छा सोच रहे या बुरा । आप अपने आने वाले बिल के बारे में सोच रहे है या आने वाले पैसो के बारे में । आप प्यार के बारे में सोच रहे है या फ़िर आपके पुराने झगडो के बारे में।आप जिस चीज के बारे में ज्यादा सोचेंगे ,आप उसी कि frequency पर होंगे और अपने जिन्दगी में लायेंगे ।आपके कुंडली में ग्रह जो कि कमजोर है ,इस frequency को तोड़ने कि कोशिश करते है ,और हम में से ज्यादातर लोग उसी के बारे में सोचते है जो कि हम नही चाहते ।जैसे प्यार कि कमी , पैसो कि कमी , संबंधो में दरार आदि आदि आदि ।आज के बाद आप किस तरह कि frequency में रहना पसंद करेंगे । मुझे जरुर लिखिए ।
No comments:
Post a Comment