Friday

लोगों के अनुभव ,जादुई पत्थर


Lee Broar ( वेल्थ ट्रेनर और विशेषज्ञ ,लेखक तथा शिक्षक )

मुझे ऐसा लगता है की हर इन्सान के जीवन में कभी न कभी ऐसी स्थिति
आती है जब वो सोचता है की मेरा टाइम ठीक नही चल रहा है । एक बार जब मेरी भी ऐसी स्थिति थी तब जमीन से मैंने एक साधारण पत्थर उठाया और उसे देखकर मैंने कहा , की जब भी मै इसे छुऊंगा ,मै किसी ऐसी चीज को याद करुंगा जिसके लिए मै बहुत आभारी और कृतज्ञ हूँ । हर सुबह शाम मै इस पत्थर को देखता और ,जो चीजे और लोग मेरे करीब है जिनके वजह से मै कृतज्ञ हूँ , उनके लिए मै इसे धन्यवाद देता । धीरे धीरे ये पत्थर मेरे लिए प्यारा बन गया और इसे मै हमेशा अपने पास रखने लगा ।
मुझे इस बारे में कुछ अदभुत अनुभव हुए है । एक बार जब मेरे एक दोस्त जो बाहर से आए हुए थे ,पूछने पर मैंने इस पत्थर के बारे में बताया॥ उनके जाने के कुछ समय पश्चात उनका एक फ़ोन आया ,उन्होंने कहा " मेरे बेटे की तबियत बहुत ख़राब है ,क्या तुम मुझे वो पत्थर भेज सकते हो ?" मै नदी के किनारे गया और उस तरह के दो तीन पत्थर उठाया और उसे भेज दिया ।

करीब एक महीने के बाद उनका ई - मेल आया जिसमे उन्होंने मुझे उस पत्थर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया क्योकि उनका बेटा ठीक हो चुका था ।

वो पत्थर ,उनके अवचेतन मन के द्वारा काम कर चुका था।

Lee Broar द्वारा लिखित

"अपनी जिन्दगी की बाकी सभी चीजो को सही क्रम में रखने वाले कई लोग कृतज्ञता की कमी के वजह से गरीब बने रहते है। "

Vailes vaitals द्वारा लिखित

No comments:

Post a Comment