
वास्तु शास्त्र में दिशाओ का विशेष महत्व है । इसका ज्ञान होना हर भवन निर्माताओ के लिए ज़रूरी है । पूर्व दिशा - इस दिशा का स्वामी इन्द्र व सूर्य है । पितॄस्थान का सूचक ये दिशा अग्नितत्व को प्रभावित करती है। इस दिशा को अवरुध करने पर घर का भाग्य भी रुक जाता है । घर में सूरज की रौशनी आने दे । पश्चिम दिशा -इस दिशा का स्वामी वरुण व शनि है। वायु तत्त्व । जिनके घर में मुख्य द्वार इस दिशा में होता है उनके घर का मालिक एक के बाद एक काम बदलता रहता है। धन का ठहराव नही रहता। अधिक मेहनत । उत्तर दिशा - इस दिशा का स्वामी कुबेर व चंद्रमा है। कुबेर धन का सूचक है । जिस घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा में हो तो उस घर में धन का अभाव नही रहता। घर के उत्तर दिशा में खिड़की होना भी शुभ है।
No comments:
Post a Comment