Monday

आपके सोच की तरंगे (Repeat)


आपके सोच की तरंगे

अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा ,बुरा सोचेंगे तो बुरा होगा । आपके साथ वोही होगा जो आप दिनभर सोचते है ।
आपका अवचेतन मन आपके साथ बहस नही करता । जो आपका चेतन मन कहता है वोही चुपचाप मान लेता है । अगर आपका चेतन मन कहता है की "मेरे पास पैसे नही आ रहे हैं या मेरा हर काम रुक रहा है " तो आपका अवचेतन मन उसे चुपचाप सुन लेगा और आपके चारो ओर ऋणात्मक वातावरण ऐसा बनाएगा की आपको पैसे नही आयेंगे ।
आप अपने शब्दों को ध्यान दे ।"मैं दुखी हु ,मुझे पता नही की मेरी नौकरी मिलेगी या नही । मेरे सम्बन्ध बिगड़ते जा रहे है । " आपका अवचेतन मन मजाक नही समझता है ,वो तो आपके चेतन मन को मान लेता है।
ये तो आपके ऊपर है की आप क्या चुनने वाले है । सुख या दुःख । बीमारी या स्वस्थ जीवन । पैसे या गरीबी ।
आप जो चुनेंगे उसी तरह की तरंगे आपके चारो ब्रम्हांड में फैलेगी । और आपको वोही प्राप्त होगा जो आपने इस ब्रम्हांड को दिया है ।
आपके सोच की तरंगे , ग्रहों के विपरीत प्रभाव से कट सकती है ,इसलिए उन ग्रहों को जाने जो आपके सोच के तरंगो को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।
प्रनब


Pranab Rajat
A New way Of Astrology,Numerology & Cosmic Vibrations
pranabroy70@gmail.com
Ph-09702322370 (Mumbai)

No comments:

Post a Comment