Friday

अकेलापन क्यों???


आप अकेलापन क्यों महसूस करते है ?
क्यों आप ये सोचते है की आप इस दुनिया में अकेले हो गए है ?

नही आप अकेले नही है ।

क्या आप को मालुम है की सूरज क्यों उगता है ? आपके लिए ....
क्या आपको मालूम है की बरसात क्यो होती है?...आपके लिए ...
मौसम क्यो बदलता है?....आपके लिए.......
फूल क्यो खिलता है?....आपके लिए ....
इन्द्रधनुष क्यों दिखता है?...आपके लिए.....
ये चिडिया क्यो चहकती है ??......आपके लिए ....
चंद्रमा की चांदनी किसके लिए है ??...आपके लिए .....
ये हवाए ऐ ,ये फिजाये ,ये झरने ,ये पर्वत ,ये नदिया ,ये लहरे , ये बादल ,ये गुलाब ,ये खिलता कमल ,ये ओस की बुँदे ,ये आकाश ,ये पृथ्वी ,ये ग्रह ,ये नक्षत्र ...............................सभी आप के लिए है ।

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा था ? आज ,अभी इसके बारे में सोचे ,दिल से .... महसूस करे ।

आप अकेले नही है ...आप अकेले नही है.....

परमात्मा और प्रकृति दोनों आप के साथ है ।

मैं भी आपके साथ हूँ।

No comments:

Post a Comment